जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है. बैंकॉक से फ्लाइट संख्या FD-130 से जयपुर पहुंचे इस तस्कर को यहां सोने के 6 बिस्कुट के साथ हिरासत में लिया गया है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 32 लाख रुपए हैं. यात्री अपने रेक्टम में बैंकाक से सोना छिपा कर ला रहा था.
सूत्रों ने बताया कि बैंकाक से आए यात्री को संदिग्ध पाए जाने पर बॉडी स्कैन करने के बाद 1 किलो वजन का यह सोना पकड़ा गया है. कस्टम अधिकारियों ने यात्री के रेक्टम में संदिग्ध धातु होने के संदेह होने के बाद चिकित्सक को बुलाकर तस्करी कर लाए जा रहे सोने को निकालवाया. फिलहाल कस्टम उपायुक्त कुलदीप सिंह तस्कर से इसकी सप्लाई चैन के बारे में पूछताछ कर रहे हैं.
गौरतलब है कि जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाई जा रहे सोने में तस्कर इस तरह तरीके अपना रहे हैं, ताकि कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस विंग की पकड़ में ये बात सामने नहीं आ पाए. लेकिन लगातार सामने आ रहे इस तरह के मामलों के बाद संदिग्धों पर कस्टम विभाग कड़ाई से नजर रख रहा है. जिस कारण 32 लाख के कीमत वाले मूल्य के सोने के 6 बिस्किट पकड़े गएं है. बैंकॉक से अवैध रूप से तस्करी कर लाई जा रहे सोने को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जप्त कर लिया है.
कस्टम सूत्रों के अनुसार राजस्थान में सक्रिय इन तस्कर गिरोहों पर खुफिया और कस्टम एजेंसी लगातार कड़ी नजर रखे हुए है. इसी सतकर्ता के कारण यह मामला सामने आ सका.
Bureau Report
Leave a Reply