पेट्रोल की कीमतों में बड़ी गिरावट, लगातार चार दिन से हुआ इतना सस्ता.

पेट्रोल की कीमतों में बड़ी गिरावट, लगातार चार दिन से हुआ इतना सस्ता.नईदिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले चार दिनों से कटौती जारी है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें आज 70 रुपए प्रति लीटर के नीचे पहुंच गईं. आज दिल्ली में पेट्रोल 69 रुपए 86 पैसे और डीजल 63 रुपए 83 पैसे प्रति लीटर हो गया है. यही नहीं कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में तो पेट्रोल का भाव साल 2018 के सबसे निचले स्तर पर है. कच्चे तेल में पिछले एक हफ्ते से तेज गिरावट जारी है और जी न्यूज की वेबसाइट के जरिए आपको पहले ही बता दिया गया था कि पेट्रोल जल्द ही 70 रुपए के नीचे पहुंच जाएगा. 

पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, इस वजह से आगे और घटेंगे दाम
 
कहां कितनी कीमत
शहर  पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली     ₹ 69.86   ₹ 63.83
मुंबई   ₹ 75.48   ₹ 66.79
कोलकाता    ₹ 71.96  ₹ 65.59
नोएडा   ₹ 69.84   ₹ 63.27
चंडीगढ़   ₹ 66.05  ₹ 60.78
चेन्नई   ₹ 72.48  ₹ 67.38
 
और भी घटेंगी कीमतें
पिछले हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों में 11 प्रतिशत तक की गिरावट आई है. अब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 55 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंच चुकी हैं. जानकार मानते हैं कि कच्चे तेल की ओवरसप्लाई और मांग में कमी के चलते जल्द की कीमतें और नीचे आएंगी. 
 
एक लीटर पेट्रोल में 50 प्रतिशत टैक्स
क्या आपको मालूम है कि एक लीटर पेट्रोल खरीदते वक्त आप जितनी कीमत पेट्रोल की चुकाते हैं लगभग उतना ही आप टैक्स के रूप में भरते हैं. इसीलिए आपका पेट्रोल इतना महंगा होता है. लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि एक लीटर पेट्रोल पर टैक्स और डीलर कमीशन मिलाकर 96.9 प्रतिशत पैसा होता है. जबकि पेट्रोल की असल कीमत है सिर्फ 34 रुपए प्रति लीटर.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*