मुंबई: क्रिसमस का त्यौहार बीत चुका है. हर व्यक्ति अब नए साल के जश्न की तैयारियों में लग चुका है. मुंबई, ठाणे और पुणे में न्यू ईयर के मौके पर तमाम पार्टियां होती हैं और लोग उसमें जमकर मस्ती करते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिवसेना नेता और युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र लिखा है. आदित्य ने अपनी चिट्ठी में 31 दिसंबर को मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और पुणे के होटल, पब, क्लब और रेस्टोरेंट को रातभर खुले रखने की अनुमति देने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक आदित्य ठाकरे ने नए साल के स्वागत के लिए इन शहरों में होटलों को 24 घंटे खुले रखने की यह मांग की है. अपने पत्र में आदित्य ने यह भी कहा है कि इस वजह से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. यहां आपको यह भी बता दें कि आदित्य ठाकरेमुंबई में होटल और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रखने की मांग पहले भी कर चुके हैं.
बताया जा रहा है कि आदित्य ठाकरे ने अपने पत्र में बीएमसी के उस प्रस्ताव का भी जिक्र किया है जो 2013 में पास किया गया था. 2015 में उसे कमिश्नर ने भी पास किया था. उस प्रस्ताव में कहा गया था कि इन शहरों के गैर-रिहायशी इलाकों को 24 घंटे खोला जा सकता है. गौरतलब है कि फिलहाल यह प्रस्ताव राज्य सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है. ठाकरे ने अपनी चिट्ठी में ऐसा होने पर सरकार को मिलने वाले राजस्व की भी बात की है. इसके साथ ही ठाकरे ने मुंबई के नागरिकों पर भरोसा रखने की भी मांग की है.
Leave a Reply