तेजस्वी यादव ने मायावती के पांव छूए, कहा- लालूजी ने मोदी के आगे घुटने नहीं टेके इसीलिए जेल में

तेजस्वी यादव ने मायावती के पांव छूए, कहा- लालूजी ने मोदी के आगे घुटने नहीं टेके इसीलिए जेल मेंलखनऊ. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार रात को लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती से उनके निवास पर मुलाकात की। उनके पांव छुए और उत्तरप्रदेश में हुए सपा-बसपा गठबंधन का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की मंशा रही है कि उत्तरप्रदेश में भी बिहार की तरह क्षेत्रीय पार्टियों का गठबंधन हो। उत्तरप्रदेश में शनिवार को सपा और बसपा ने गठबंधन का ऐलान किया है। दोनों दल राज्य में 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

तेजस्वी और मायावती की मुलाकात करीब एक घंटे चली। रात करीब 11 बजे माया और तेजस्वी ने मीडिया से बात की। तेजस्वी ने कहा कि वे सबसे छोटे हैं इसलिए बड़ों का आशीर्वाद लेने यहां आए हैं। आज वे अखिलेश यादव से भी मिलेंगे। तेजस्वी ने मायावती को जन्मदिन की अग्रिम बधाई भी दी। 

आरक्षण खत्म करने का प्रयास किया जा रहा’

इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि लालूजी ने मोदी के आगे घुटने नहीं टेके इसीलिए जेल में है। उन्होंने देश मे अघोषित आपातकाल लगाया है। संविधान से छेड़छाड़ की जा रही है। आरक्षण को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। संवैधानिक संस्थाओं पर तानाशाही की जा रही है। 

भागवत का काम कर रहे मोदी’ 
तेजस्वी ने कहा कि जो बात आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा थी वही काम मोदीजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मोदीजी से सिर्फ विचारों और सिद्धांतों की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि जब मूंछ भी नहीं आई थी तब हम पर केस दर्ज करवा दिया गया था। उसमें हमारे चाचा नीतीश का भी हाथ था। तेजस्वी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में पहली बार आरबीआई के गवर्नर ने इस्तीफा दिया है।

बिहार में गठबंधन पर ढुलमुल जवाब
मायावती ने बिहार में लालू की पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि समय आने पर इस संबंध में बात करेंगी। 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*