ईरान में लैंडिंग के दौरान बोइंग विमान क्रैश, 16 की मौत की आशंका

ईरान में लैंडिंग के दौरान बोइंग विमान क्रैश, 16 की मौत की आशंकातेहरान. ईरान की राजधानी तेहरान में सोमवार को एक बोइंग विमान क्रैश हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कराज एयरपोर्ट पर खराब मौसम के बीच लैंडिंग के दौरान पायलट ने विमान से नियंत्रण खो दिया। इसमें 16 लोग सवार थे। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें रनवे से धुआं उठता देखा जा सकता है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्गो विमान को कराज में ही स्थित पायम एयरपोर्ट जाना था। हालांकि, क्रू यह पायम हवाईअड्डे पहुंच गया। पायम ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के बेस के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। अभी इसकी जांच जारी है कि विमान के रास्ता भटकने के पीछे किसकी गलती थी।

 रिहायशी इलाके में घुसा विमान

ईरान के उड्डयन संगठन के प्रवक्ता रेजा जफरजादेह ने स्थानीय मीडिया को बताया कि विमान बोइंग का कार्गो था। लैंडिंग के दौरान उसका नियंत्रण बिगड़ गया। वहीं ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी का कहना है कि विमान किर्गिस्तान से मीट लेकर ईरान आ रहा था। लैंडिंग के दौरान विमान पहले एयरपोर्ट की दीवार से टकराया और इसके बाद पास ही स्थित रिहायशी इलाके में घुस गया। 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*