रेलवे के इन 2 जोन में निकली है बंपर भर्तियां, जानें योग्यता और आवेदन की आखिरी तारीख

रेलवे के इन 2 जोन में निकली है बंपर भर्तियां, जानें योग्यता और आवेदन की आखिरी तारीखनईदिल्ली: रेलवे में नौकरी करने की चाहत है तो आपके पास यह सुनहरा मौका है. वेस्टर्न रेलवे ने 958 अपरेंटिस पदों पर भर्तियां निकाली हैं. 16 जनवरी आवेदन करने की आखिरी तारीख है. ऐसे में अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द जाकर आवेदन करें. इन 958 पदों में से 200 पद तो केवल तुगलकाबाद में है. वहीं 758 पद कोटा मंडल में है.

इसके अलावा वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने भी ट्रेड अपरेंटिस के 1273 पदों पर आवेदन मंगाए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 23 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति जबलपुर (मध्य प्रदेश) में की जाएगी.

दोनों जगह आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम योग्यता दसवीं के बाद ITI है. उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ही आईटीआई और 10 वीं पास किया होना चाहिए. इसके लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र सीमा 24 साल है. उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग को 170 रुपये फीस देनी होगी. एससी/ एसटी/ पीडब्लूडी व महिला श्रेणी में आवेदन करने के लिए 70 रुपये फीस देनी होगी. फीस का भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए हो सकता है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*