नईदिल्ली: मोदी सरकार ने करदाताओं के लिए बहुत बड़ी घोषणा की है. सरकार ने टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत देते हुए टैक्स स्लैब में बदलाव करते हुए ऐलान कर दिया कि पांच लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा. 5 से 10 लाख रुपये तक की आमदनी पर 20 प्रतिशत टैक्स लगेगा. वहीं, 10 लाख रुपये से ऊपर की आमदनी पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा.
आम लोगों के लिए बड़ी घोषणाएं
-साथ ही निवेश के साथ अब 6.5 लाख तक पर टैक्स छूट मिलेगी. 40 हजार तक के बैंक ब्याज पर अब टैक्स नहीं लगेगा.
-दो घर होने पर भी कोई टैस नही लगेगा.
-हर करदाता को 13 हजार रुपये का फायदा होगा
-इससे देश के 3 करोड़ लोगों को फायदा होगा.
-स्टैंडर्ड डिडक्शन भी 40 हजार से बढा़कर 50 हजार रुपये कर दिया गया है.
Bureau Report
Leave a Reply