इस सप्ताह में अब तक 40 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, जानें क्या हैं आज के रेट

इस सप्ताह में अब तक 40 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, जानें क्या हैं आज के रेटनईदिल्ली: गुरुवार को एकबार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल आया है.  बुधवार को कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था. उससे पहले की बात करें तो 14 फरवरी से लगातार कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. इस हफ्ते पेट्रोल की कीमत 40 पैसे तक और डीजल की कीमत में 35 पैसे तक बढ़ोतरी हुई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हालांकि कच्चे तेल की तेजी पर विराम लग गया है, लेकिन ब्रेंट क्रूड अभी भी 66 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बना हुआ है. पिछले सप्ताह ब्रेंट क्रूड के दाम में चार डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा का उछाल आया. 

आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.15 रुपये और डीजल की कीमत 66.33 रुपये है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 76.79 रुपये और डीजल की कीमत 69.47 रुपये है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 73.25 रुपये और डीजल की कीमत 68.12 रुपये है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 73.87 रुपये और डीजल की कीमत 70.09 रुपये है. नोएडा में पेट्रोल की कीमत 70.89 रुपये और डीजल की कीमत 65.46 रुपये है. वहीं, गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.75 रुपये और डीजल की कीमत 65.89 रुपये है.

शहरों के नाम पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली ₹71.15 ₹66.33
मुंबई ₹76.79 ₹69.47
कोलकाता ₹73.25 ₹68.12
चेन्नई ₹73.87 ₹70.09
नोएडा ₹70.89 ₹ 65.46
गुरुग्राम ₹71.75 ₹65.89

नई कीमत सुबह 6 बजे से लागू होती है. पेट्रोल-डीजल की कीमत का असर सीधे महंगाई पर पड़ता है, क्योंकि पेट्रोल-डीजल के महंगा होने से ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ जाता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*