भोपालः लोकसभा चुनाव के दौरान भोपाल में राज्य सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ई-2 अरेरा कॉलोनी स्थित कार्यालय समिधा से सुरक्षा-व्यवस्था हटा दी है. यहां दस साल पहले यानी 2009 से एसएएफ की एक-चार की गार्ड तैनात थी. समिधा के सामने सड़क के किनारे एसएएफ का टेंट लगा हुआ था. सोमवार देर रात अचानक एसएएफ का कैंप हटना शुरू हुआ और जवान अपना सामान लेकर चले गए. समिधा की सुरक्षा व्यवस्था अचानक हटाने के मामले में अब सियासत तेज हो गई है. जंहा एक तरफ BJP नेताओं ने कमलनाथ सरकार को घेरा है और कहा कि यह बदला लेने वाला फैसला है तो कांग्रेस के भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके संघ कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था हटाये जाने के कदम को अनुचित बताया और सीएम कमलनाथ से सुरक्षा व्यवस्था वापस लौटने का आग्रह किया है.
RSS का मुख्यालय है समिधा
गौरतलब है कि समिधा आरएसएस का मध्य क्षेत्र यानी संपूर्ण मध्यप्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ मुख्यालय है. 2009 में तत्कालीन सर संघ चालक केएस सुदर्शन ने पद से हटने के बाद समिधा को अपना निवास स्थान बनाने का निर्णय लिया था. उसी दौरान कार्यालय का रिनोवेशन भी हुआ था. सुदर्शन को राज्य सरकार ने विशेष सुरक्षा प्रदान की थी. इसी वजह से यहां एसएएफ के गार्ड तैनात किए गए थे. 15 सितंबर 2012 को उनके निधन के बाद भी यह जवान यहां तैनात रहे. BJP के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पारासर ने आरोप लगाया है कि सब दिग्विजय सिंह के इशारे पर हुआ है. अब जब वो भोपाल लोकसभा के प्रत्याशी हैं तो उन्हें लगा हिन्दू नाराज हो जाएंगे इसलिये ट्वीट कर कह रहे हैं कि सुरक्षा व्यवस्था हटाना उचित नही है. कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.
दिग्विजय सिंह ने दोबारा सुरक्षा देने को कहा
वहीं संघ कार्यालय से सुरक्षा व्यवस्था हटाए जाने को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री कमलनाथ से सुरक्षा व्यवस्था फिर बहाल करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि ”संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाना बिल्कुल उचित नहीं. मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से अनुरोध करता हूं कि तत्काल पुनः पर्याप्त सुरक्षा देने के आदेश दें.” वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि ‘भोपाल स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय से सुरक्षा का हटाया जाना कमलनाथ सरकार का बेहद ही निंदनीय कदम है. कांग्रेस द्वारा शायद फिर किसी हमले की योजना बनाई गई है. अगर किसी स्वयंसेवक को खरोंच भी आई तो कांग्रेस सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी.’
Leave a Reply