लखनऊ: लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह के खिलाफ शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ताल ठोक सकती हैं. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी और बसपा गठबंधन पूनम सिन्हा का टिकट दे सकती है.
इस खास को मैदान में उतारेगी कांग्रेस
गठबंधन और बीजेपी के साथ लखनऊ सीट से कांग्रेस भी अपनी कमर कसने को तैयार है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस राजनाथ सिंह के खिलाफ जितिन प्रसाद को टिकट दे सकती है.
18 मई है नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख
बता दें कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है, जबकि वोटिंग 6 मई को होगी. सपा ने अब तक वहां से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. यही वजह है कि सबकी निगाहें अब लखनऊ पर टिक गई हैं.
लखनऊ में 28 सालों से बीजेपी का राज
नवाबों के इस खूबसूरत शहर पर पिछले 28 साल से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है और उसमें भी लंबे समय तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लोकसभा में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. 1991, 1996,1998,1999 और 2004 के लोकसभा चुनावों में इस सीट से वाजपेयी विजयी रहे थे. 2009 में यहां से लाल जी टंडन जीते और 2014 में राजनाथ सिंह इस सीट से भारी मतों से जीतें. इस बार एक बार फिर राजनाथ सिंह यहां से भाजपा के उम्मीदवार हैं.
Bureau Report
Leave a Reply