लखीसराय: बिहार के लखीसराय के कस्तूरबा विद्यालय की 18 छात्राएं अचानक बीमार पड़ गईं. सदर प्रखंड के रजौना चौकी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 18 छात्राएं रविवार की शाम बीमार पड़ गई. सभी बच्चियों को तेज सर दर्द और बुखार आया. इसमें सात बच्चियों को बुखार बढ़ने के साथ ही डायरिया के लक्षण भी दिख रहे थे. आनन-फानन में कस्तूरबा विद्यालय में हड़कंप मच गया.
विद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर खाना खाने के बाद छात्राएं एक के बाद एक बीमार पड़ने लगी. पहले बच्चियों को तेज सर दर्द के साथ बुखार आया उसके बाद उल्टी होना शुरू हो गई. बच्चियों के बीमार पड़ने की संख्या जब बढ़ने लगी तो आनन फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.
सदर अस्पताल में सभी बीमार 18 बच्चियों का इलाज किया गया. इलाज के क्रम में गंभीर रूप से बीमार सात बच्चियों को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. बीमार छात्राओं का इलाज कर रहे चिकित्सक के अनुसार सभी छात्राएं खतरे से बाहर थी और सभी के परिजनों को सूचना दी गई है.
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कुल 90 छात्राएं पढ़ाई करती हैं. जानकारी मिलने के बाद बीमार बच्चियों के परिजन उनसे मिलने पहुंचे. फिलहाल सभी बच्चियां खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है.
Leave a Reply