चीन को खुफिया जानकारी बेच रहा था जासूस, अमेरिका ने सुनाई ऐसी सजा जो रोंगटे खड़े कर देगी

चीन को खुफिया जानकारी बेच रहा था जासूस, अमेरिका ने सुनाई ऐसी सजा जो रोंगटे खड़े कर देगीवॉशिंगटन: कड़े कानून और सजा के लिए जाने जाना वाले अमेरिका ने अपने एक जासूस को ऐसी सजा सुनाई है जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. अमेरिका में चीन के लिए जासूसी करने के जुर्म में ‘सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी’ (सीआईए) के एक पूर्व अधिकारी को शुक्रवार को 20 साल की सजा सुनाई गई.

25 हजार डॉलर में बेच रहा था खुफिया जानकारी
पूर्व अधिकारी केविन मैलोरी को अमेरिकी रक्षा से संबंधित गुप्त सूचना को चीन के खुफिया एजेंट को 25,000 डॉलर में बेचने का दोषी ठहराया गया है. उसे जासूसी अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया है. 

अटॉर्नी जनरल ने कही ये बात
सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन डेमर्स ने बताया कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी के पूर्व अधिकारी मैलोरी को चीनी खुफिया अधिकारी को राष्ट्रीय रक्षा सूचना देने की साजिश रचने के लिए अपनी जिंदगी के 20 साल जेल में बिताने होंगे. उन्होंने कहा कि चीन अमेरिका के पूर्व खुफिया अधिकारियों को निशाना बनता है और ये अधिकारी अपने देश और सहयोगियों से धोखा कर रहे हैं. यह एक खतरनाक ट्रेंड हैं. 

डेमर्स ने कहा कि इस मामले में सजा होने से और हाल में यूटा में रोन हनसेन और वर्जीनिया में जेरी ली के अपराध स्वीकार करने से हमारे पूर्व खुफिया अधिकारियों को एक कड़ा संदेश गया है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*