पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं करेंगे PM मोदी, दूसरे रूट से गुजरेगी फ्लाइट

पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं करेंगे PM मोदी, दूसरे रूट से गुजरेगी फ्लाइटनईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश जाने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) के एयरस्पेस (Airspace) का इस्तेमाल नहीं करेंगे. पीएम मोदी को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक जाना है, वे वहां 13 और 14 जून को होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेंगे. पाकिस्तान (Pakistan) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की अनुमति देने के भारत के अनुरोध को ‘सैद्धांतिक रूप’ से स्वीकार कर लिया था. अब पीएम मोदी ने पाकिस्तान (Pakistan) के हवाई क्षेत्र का प्रयोग करने से मना कर दिया है.

प्रधानमंत्री मोदी इसी हफ्ते आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने के लिए किर्गिजस्तान में बिश्केक जाने वाले हैं. भारत ने उसी संबंध में प्रधानमंत्री के विमान के लिए अनुमति देने का अनुरोध किया था.

बैठक का आयोजन 13-14 जून को होना है. पाकिस्तान (Pakistan)ी प्रधानमंत्री इमरान खान भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे. बालाकोट में 26 फरवरी को जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी शिविर पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद पाकिस्तान (Pakistan) ने अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह बंद कर दिया था. उसके बाद से उसने अपने 11 हवाई मार्गो में से दो हवाई मार्ग खोले हैं जो दक्षिणी पाकिस्तान (Pakistan) से गुजरते हैं.

पाकिस्तान (Pakistan)ी अधिकारी ने पुष्टि की कि इमरान खान सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से बिश्केक जाने की खातिर भारत सरकार के अनुरोध को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है.उन्होंने कहा, ‘‘प्रक्रियागत औपचारिकताएं पूरी होने के बाद भारत सरकार को फैसले से अवगत कराया जाएगा.

नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) को भी बाद में ‘एयरमेन’ को सूचित करने के लिए निर्देश दिया जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) को उम्मीद है कि भारत शांति वार्ता के प्रस्ताव पर जवाब देगा.

अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री खान ने हाल ही में मोदी को एक पत्र लिखा और कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) को दोनों पड़ोसी देशों के बीच कश्मीर सहित सभी भू-राजनीतिक मुद्दों के समाधान की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) को अब भी उम्मीद है कि भारत शांति प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देगा.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*