नईदिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को संसद के सेंट्रल हॉल दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में राष्ट्रपति कोविंद ने हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग और देश की जनता को धन्यवाद दिया. राष्ट्रपति ने कहा कि 2019 चुनाव में देश की जनता ने विकास की यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए मतदान किया. अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति ने सरकार की उपलब्धियां और आने वाले कार्यकाल के दौरान निर्धारित लक्ष्यों के बारे में देश की जनता और माननीय सदस्यों को जानकारी दी.
बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद ही संसद सत्र की कार्यवाही शुरू होती है. 5 जुलाई को मोदी सरकार का बजट पेश किया जाएगा. बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति का अभिभाषण होता है.
बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद ओम बिरला ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की थी. राष्ट्रपति से मिलने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने उपराष्ट्रपति नायडू से उनके आवास पर मुलाकात की. अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों शिष्टाचार मुलाकात थी.
20 जून 2019, 11:49 बजे
2022 में भारत जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. मसूद अजहर पर बैन आतंक के खिलाफ भारत की बड़ी जीत है. पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ भारत के समर्थन में खड़ी है.
20 जून 2019, 11:39 बजे
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि लोकपाल की नियुक्ति से पारदर्शिता बढ़ेगी. महिला सशक्तिकरण सरकार की प्रथम प्राथमिकताओं में से एक है. सरकारी तंत्र से भ्रष्टाचार हटाना सरकार का संकल्प है. भगोड़ों को पास लाने के लिए 80 देशों से सीधा समझौता हुआ है.
20 जून 2019, 11:32 बजे
राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि भारत दुनिया के सबसे ज्यादा स्टार्टअप वाले देश में शामिल है. 2024 तक देश में 50 हजार स्टार्टअप का लक्ष्य. तीन तलाक और हलाल जैसी कुप्रथाओं का खत्म होना जरूरी.
20 जून 2019, 11:28 बजे
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि देश की सुरक्षा पर सीमा पर डेट रहने वालों जवानों के बच्चों की भविष्य को सुरक्षित करना हुमारी जिम्मेदारी है .स्कॉलरशिप फण्ड बढ़ाया गया है .इसमें पहली बार राज्य पुलिस के बच्चों को भी शामिल किया गया है .
20 जून 2019, 11:26 बजे
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि गरीबी से मुक्ति ही संविधान का लक्ष्य है, सरकार ने बैंकिंग व्यवस्था को घर घर पहुंचाया है. ग्रामीण भारत को मजबूत बनाने के लिए निवेश किया गया है.
20 जून 2019, 11:13 बजे
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि हमारी सरकार नए भारत के निर्माण में जुट गई है. नए भारत में गांव और शहर दोनों मजबूत होंगे. 2022 तक नए भारत का लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद है. राष्ट्र निर्माण के लिए सरकार संकल्पित है. शपथ के बाद ही मेरी सरकार नए भारत के निर्माण में जुट गई है. पहली बार किसी सरकार ने छोटे दुकानदारों पर ध्यान दिया. किसान सम्मान के साथ जीवन बिताए इसके लिए सम्मान योजना. देशवासियों को निराशा और हताशा से निकालने के लिए 2014 में लोगों ने जनादेश दिया.
20 जून 2019, 11:07 बजे
दुनिया के सबसे बड़े चुनाव को संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग का धन्यवाद. 61 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान कर नया कीर्तिमान बनाया है. बीते 5 वर्षों में देशवासियों का सरकार पर विश्वास बढ़ा है. देश के लोगों ने जीवन की मूलभूत सुविधाओं के लिए लंबा इंतजार किया है. निराशा अस्थिरता खत्म करने के लिए 2014 में सरकार को पूर्व बहुमत मिला था. 2019 में विकास की यात्रा को बढ़ाने का जनादेश मिला है.यह यात्रा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की मूल भावना से प्रेरित है.
20 जून 2019, 11:04 बजे
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि लोकसभा चुनाव की सफलता के लिए सभी मतदाता बधाई के पात्र है. मैं लोकसभा के नए अध्यक्ष को उनके इस नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं देता हूं. इस लोकसभा में लगभग आधे सांसद पहली बार आए हैं. नई लोकसभा में सबसे अधिक महिला सांसदों का चुनी गईं है.
20 जून 2019, 10:59 बजे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद भवन के लिए निकले.
20 जून 2019, 09:37 बजे
राजस्थान के कोटा से दो बार के सांसद बिरला को बुधवार को सर्वसम्मति से लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया.
20 जून 2019, 09:34 बजे
उपराष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ मुझे विश्वास है कि सार्वजनिक जीवन में लंबा अनुभव रखने वाले बिरला सर्वश्रेष्ठ संसदीय परिपाटी और परंपराओं को बरकरार रखते हुए संसदीय लोकतंत्र को देश में मजबूत करने के लिए कदम उठाएंगे.
Bureau Report
Leave a Reply