राहुल ने कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से दिया इस्‍तीफा, तो इस नेता ने कहा- ‘सिर्फ गांधी परिवार ही पार्टी…’

राहुल ने कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से दिया इस्‍तीफा, तो इस नेता ने कहा- 'सिर्फ गांधी परिवार ही पार्टी...'नईदिल्‍ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा किए जाने के बाद पार्टी नेता निराशा जता रहे हैं. कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने राहुल के इस फैसले पर कहा है कि गांधी परिवार के बिना कांग्रेस को एकजुट नहीं किया जा सकता है.

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गांधी परिवार के बिना कांग्रेस को एकजुट नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस के बिना एकजुट देश को एकजुट नहीं किया जा सकता है. गांधी परिवार इस पार्टी को मजबूत रखने, एकजुट करने और पार्टी को फिर से सत्ता में लाने की एकमात्र ताकत है.

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को घोषणा की कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्हें लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि पार्टी 542 में से केवल 52 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई. संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक खुले पत्र में सार्वजनिक रूप से कहा कि भाजपा की व्यापक जीत ने यह साबित कर दिया है कि देश के संस्थागत ढांचे पर कब्जा करने का आरएसएस का लक्ष्य अब पूरा हो गया है.

राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए कहा, “‘कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर मैं 2019 के चुनाव के नुकसान के लिए जिम्मेदार हूं. हमारी पार्टी के भविष्य के विकास के लिए जवाबदेही महत्वपूर्ण है.” राहुल ने कहा “यही कारण है कि मैं कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं.” संसद में पत्रकारों से बातचीत में राहुल ने कहा, “मैंने पहले ही अपना इस्तीफा सौंप दिया है और मैं अब पार्टी अध्यक्ष नहीं हूं.”

राहुल द्वारा लिखे पत्र में कहा गया, “पार्टी के पुनर्निर्माण के लिए कठोर निर्णयों की आवश्यकता होती है और 2019 की विफलता के लिए कई लोगों को जवाबदेह बनाना होगा.

राहुल ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी को अनदेखा कर दूसरों को जवाबदेह ठहराना अन्याय होगा. उन्होंने कहा कि किसी नए व्यक्ति के लिए कांग्रेस का नेतृत्व करना महत्वपूर्ण था और उनके लिए उस व्यक्ति का चुनाव करना सही नहीं होगा.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*