नईदिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी (Xiaomi) ने भारतीय बाजार में Redmi 7A लॉन्च किया है. इसका डिस्प्ले 5.45 इंच और बैटरी 4000 mAh है. इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. 2GB+16GB वेरिएंट की कीमत 5999 रुपये और 2GB+32GB वेरिएंट की कीमत 6199 रुपये है. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 11 जुलाई को फ्लिपकार्ट पर लगेगी. इसी बजट में Realme C2 स्मार्टफोन भी आता है.
Redmi 7A स्पेसिफिकेशन्स
इसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 439 SoC प्रोसेसर लगा हुआ है. रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इसके तीन- मैट ब्लैक, मैट ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन हैं. शुरुआती कीमत 5999 रुपये है.
Realme C2 स्पेसिफिकेशन्स
इसका डिस्प्ले 6.1 इंच है. मीडियाटेक Helio P22 प्रोसेसर लगा हुआ है. इसके दो वेरिएंट हैं जिसमें 2जीबी और 3जीबी रैम लगा हुआ है. स्टोरेज 16 जीबी और 32 जीबी है. इस स्मार्टफोन में डुअल 13MP+2MP का कैमरा लगा हुआ है. सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसकी भी बैटरी 4000mAh की है. इसके 2जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 5999 रुपये और 3जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 7999 रुपये है.
Bureau Report
Leave a Reply