चंडीगढ़ : पंजाब के मोगा शहर की दो महिलाओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को खून से पत्र लिखकर धोखाधड़ी के ‘झूठे’ फंसाए जाने के मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. शनिवार को यह मामला प्रकाश में आया. न्याय न मिलने पर दोनों ने परिवार के लिए इच्छामृत्यु की मांग की है.
पत्र में निशा और अमनजोत कौर ने दावा किया है कि शिकायतकर्ता उन्हें धमकी दे रहे हैं और ऐसे में वे डर-डर कर जी रहे हैं. दोनों पुलिस से इस मामले की जांच का आग्रह भी कर चुकी हैं.
पुलिस उपाधीक्षक कुलजिंदर सिंह ने कहा कि इस पर जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि दोनों पर ‘कबूतरबाजी’ यानी किसी को अवैध तरीके से विदेश में बसाने का आरोप है.
Bureau Report
Leave a Reply