विदेश फंडिंग केस: सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह के घर सीबीआई का छापा

विदेश फंडिंग केस: सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह के घर सीबीआई का छापानईदिल्लीः सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह के घर पर सीबीआई के छापे की खबर है. इंदिरा जयसिंह और उनके पति और सीनियर एडवोकेट आनंद ग्रोवर पर विदेश फंड जुटाने के लिए कानून का उल्लंघन करने का आरोप है, इसी मामले में यह छापेमारी की जा रही है. दिल्ली और मुंबई में इस मामले को लेकर यह छापेमारी चल रही है. इंदिरा जय सिंह और उनके पति के खिलाफ 13 जून 2019 को मुंबई में मामला दर्ज किया है.

सीबीआई द्वारा एफआईआर कराई गई इस एफआईआर में इंदिरा जयसिंह और उनके पति व एनजीओ पर आपराधिक षड़यंत्र, क्रिमिनल बीच ऑफ ट्रस्ट, धोखाधड़ी, एफसीआरए कानूनों के तहत गलत जानकारी देना और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत आपराधिक कदाचार का मामला दर्ज किया गया है.

सीबीआई ने आज इंदिरा जयसिंह के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की. 

सुप्रीम कोर्ट ने मई महीने में इंदिरा जयसिंह और उनके पति आनंद ग्रोवर और उनकी एनजीओ के साझा नोटिस जारी किया था. सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटिस फॉरेन कॉन्ट्रिब्यून रेग्यूलेशन एक्ट (FCRA) के उल्लंघन को लेकर याचिकाकर्ता लॉयर्स वॉयस की याचिका पर सुनवाई के दौरान जारी किया था.  
 
Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*