गिरिडीह: लगातार हो रही बारिश के कारण झारखंड के कई इलाकों में नदियों के जलस्तर में इजाफा हुआ है. गिरिडीड के उसरी नदी में भी पानी का स्तर बढ़ गया है. इस कारण से एक ट्रैक्टर ड्राइवर बाल-बाल बच गया. ज्ञात हो कि ट्रैक्टर पुल निर्माण में लगा था.
पुल निर्माण के कार्य में लगा ट्रैक्टर उसरी नदी के तेज बहाव में फंस गया. ट्रैक्टर निकालने के लिए ड्राइवर घंटों मशक्कत करता रहा. इस चक्कर में वह खुद फंस गया. पुल निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों ने पोकलेन के सहारे ड्राइवर को बचाया.
Leave a Reply