पंजाबी गायक बी प्राक ने बनाया पिता को बंधक! करीबी कोर्ट में लगाई मदद की गुहार

पंजाबी गायक बी प्राक ने बनाया पिता को बंधक! करीबी कोर्ट में लगाई मदद की गुहारचंडीगढ़: बॉलीवुड के फेमस पंजाबी सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बी प्राक उर्फ प्रतीक बच्चन पर अपने पिता को घर में बंधक बनाने के आरोप लगे हैं. प्राक के म्यूजिक डायरेक्टर पिता वीरेंद्र बच्चन की ही एक शिष्य ने पी प्राक द्वारा अपने पिता को बंधक बनाकर रखने, दवा व सही इलाज न करवाने का आरोप लगाते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में मदद की गुहार लगाई है. 

गायक के पिता के इस करीबी ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है याचिका पर हाईकोर्ट ने एसएसपी को नोटिस जारी कर इस बारे में 16 जुलाई को रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं. वीरेंद्र बच्चन की शिष्य याचिकाकर्ता मीनू कपूर ने यह शिकायत कोर्ट में अपने वकील के जरिए लगाई है. 

मीनू कपूर के एडवोकेट प्रदीप शर्मा ने बताया की पेशे से म्यूजिक डायरेक्टर विरेंद्र बच्चन चंडीगढ़ के सेक्टर 20 में रहते हैं. वीरेंद्र बच्चन की तबीयत काफी समय से सही नहीं है उनके दिमाग में खून के थक्के जमने शुरू हो गए हैं इसके बाद से इलाज चल रहा है याचिकाकर्ता मीनू के मुताबिक उनकी बीवी और बेटा उनका सही तरीके से इलाज नहीं करवा रहे हैं और न ही उनको किसी से मिलने दिया जा रहा है. याचिका के अनुसार वीरेंद्र बच्चन की जीरकपुर और चंडीगढ़ में प्रॉपर्टी है उस प्रॉपर्टी को उनकी पत्नी और उनका बेटा यानी कि बी प्राक हड़पना चाहते हैं.

पहले भी हो चुकी शिकायत
वकील प्रदीप शर्मा ने बताया की वीरेंद्र बच्चन ने मई में पुलिस को शिकायत भी दी लेकिन कोई सख्त एक्शन नहीं लिया गया. पुलिस घर पर आई और परिवार को उनका इलाज करवाने की बात कहते हुए और रोक टोक न लगाने की सलाह देकर चली गई. लेकिन मीनू के मुताबिक पुलिस आने के बावजूद भी उनकी पत्नी और बेटे का रवैया नहीं बदला जबकि याची मीनू, वीरेंद्र बच्चन का हाल चाल लेती रहती थी इसलिए उसके खिलाफ सिविल सूट दाखिल कर उसके घर में घुसने पर पाबंदी लगाने की अपील की गई.

याचिकाकर्ता मीनू के मुताबिक वीरेंद्र बच्चन का मोबाइल भी छीन लिया गया है जिसके कारण अब वह इलाज के अभाव में धीमी मौत मर रहे हैं. हाई कोर्ट ने मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए एसएसपी को इस मामले पर 16 जुलाई तक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं. 

हालांकि जब हमने बी प्राक के घर जाकर उनके परिवार से बातचीत की तो उनकी मां यानी कि वीरेंद्र बच्चन की पत्नी ने इन सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया उन्होंने कहा मीनू कपूर कभी भी वीरेंद्र बच्चन की केयरटेकर नहीं रही है वह सिर्फ एक शिष्य के तौर पर घर पर आती थी लेकिन मीनू की हरकतों के कारण उनके परिवार का मीनू से विवाद चल रहा है उन्होंने कहा हम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करेंगे.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*