मुंबई: यस बैंक, विप्रो और माइंड ट्री समेत कई बड़ी कंपनियों के परिणाम जारी होने से पहले बुधवार को देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख चल रहा है. शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 40 अंक बढ़कर 39,171 अंक पर खुला. वहीं निफ्टी 8 अंक की मजबूती के साथ 11,670.75 के स्तर पर खुला. इसके बाद भी शेयर बाजार में लगातार तेजी का सिलसिला बना हुआ है.
यस बैंक के शेयर में 12 प्रतिशत की तेजी
कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 11 बजे सेंसेक्स 129.91 अंक की तेजी के साथ 39260.95 के स्तर पर देखा गया. लगभग इसी समय निफ्टी 35.3 अंक चढ़कर 11697.90 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. कारोबार के शुरुआत में यस बैंक, वेदांता, एशियन पेंट, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, एचसीएल, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और ओएनजीसी के शेयर में तेजी देखी गई, हालांकि बाद में इसमें गिरावट देखी गई. इससे पहले मंगलवार को भी यस बैंक के शेयर में 12 प्रतिशत की तेजी आई थी.
शेयर बाजार मंगलवार को भी तेजी के साथ बंद हुआ था. इस दौरान कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 234.33 अंकों चढ़कर 39131.04 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 72 अंक मजबूती के साथ 11661 के स्तर पर कारोबार करते हुए बंद हुआ था.
Leave a Reply