नईदिल्ली: राजधानी दिल्ली में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है. बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई है, लेकिन दिल्ली की सड़कों पर जाम की समस्या काफी बढ़ गई है. बुधवार को बारिश के बाद सड़कों पर लगे जाम के कारण महारानी बाग के पास कई वाहन आपस में टकरा गए. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 5 से 6 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. साथ ही कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई है.
कैसे हुआ यह सड़क हादसा
बारिश के समय ये घटना हुई बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आर रही कैब ने पहले टक्कर मारी उसके बाद 5 से 6 गाड़िया आपस मे टकरा गई.
इन रास्तों पर लगा भारी जाम
हरियाणा में बारिश का असर दिखने लगा है. दिल्ली अंबाला नेशनल हाइवे पर सोनीपत और पानीपत के बीच 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. इसके साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में जाम की स्थिति देखने को मिली. खासकर आईटीओ, शाहदरा, आनंद विहार, दिल्ली-नोएडा हाईवे पर लोगों को सुबह काफी लंबे जाम का सामना करना पड़ा.
Leave a Reply