देहरादून: खुलेआम शस्त्र लहराने वाले बीजेपी के विधायक कुंवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. विधायक प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ पर बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बता दें कि उत्तराखंड के खानपुर से बीजेपी के विधायक कुंवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ हाल ही में सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो में शस्त्र लहराते हुए नजर आए थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट को लेकर जांच शुरू कर दी थी.
वहीं, इस वीडियो के वायरल होने पर बीजेपी उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को अमर्यादित आचरण करने के आरोप में पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. बता दें कि विधायक कुंवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ द्वारा शस्त्र लहराने वाले वायरल वीडियो की जांच होने के साथ-साथ हरिद्वार पुलिस चैंपियन के पास मौजूद हथियारों की भी जांच में जुट गई थी. पुलिस सबसे पहले उनके पास मौजूद लाइसेंसी हथियारों को लेकर जांच कर रही है.
पुलिस को अंदेशा था कि शराब के नशे में लहराए गए सभी हथियारों का लाइसेंस विधायक के पास नहीं होगा. अगर ऐसा होगा तो सबसे पहले आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वहीं, पार्टी आलाकमान विधायक की इस हरकत से काफी नाराज थे. बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने चैंपियन से 10 दिनों के अंदर जवाब मांगा था. विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को बीजेपी ने नोटिस जारी कर पूछा था कि उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों न किया जाए.
Bureau Report
Leave a Reply