नईदिल्लीः दिल्ली के भीड़भाड़ वाले पहाड़गंज इलाके में पुलिस कर्मियों की बहादुरी और सूझबूझ ने एक बड़े हादसे को टाल दिया. दरअसल गुरुवार रात दिल्ली पुलिस के एएसआई सुशील त्यागी व हेड कांस्टेबल मनोज कुमार नाईट पेट्रोलिंग करते हुऐ चुना मंडी की गली नंबर 10 से गुजर रहे थे. तभी उन्होंने एक घर के ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान से धुंआ निकलता हुआ देखा. मकान के अंदर लोग भी फंसे हुए थे. तभी हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने ईंट पत्थर और हथौड़े से दुकान का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर शीशे का दरवाजा तोड़ दिया.
दोनों पुलिस कर्मियों ने समझदारी दिखाई और पास के एक होटल से आग बुझान के सिलेंडर लाये और आग पर काबू पाया.
जिस समय दुकान में आग लगी उसके अंदर के लोग फंसे हुए थे. दोनों पुलिस कर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए लोगों की जान बचाई.
Leave a Reply