VVIP हेलिकॉप्टर घोटाला: बाथरूम जाने का बहाना बनाकर ED दफ्तर से आरोपी रातुल पुरी भागा

VVIP हेलिकॉप्टर घोटाला: बाथरूम जाने का बहाना बनाकर ED दफ्तर से आरोपी रातुल पुरी भागानईदिल्ली: वीवीआईपी हेलिकॉप्टर केस (VVIP Chopper scam) में बड़ा खुलासा हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) अधिकारियों की लापरवाही से इस केस का कथित आरोपी फरार हो गया है. ईडी ने रातुल पुरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. आरोप है कि रातुल पुरी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे, लिहाजा उन्हें गिरफ्तार करने को कहा गया था. 

यह बात सुनकर रातुल पुरी ने पूछताछ के दौरान बाथरूम जाने की इजाजत मांगी. उसे बिना गार्ड के बाथरूम जाने की इजाजत दे दी गई. इसी का फायदा उठाकर वह ईडी दफ्तर से भागने में सफल रहा. काफी देर जब रातुल पुरी पूछताछ वाले कमरे में नहीं पहुंचा तो ईडी के कर्मचारियों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन तब पता चला कि वह भाग चुका है. इसके बाद ईडी ऑफिस में हड़कंप मच गया.

रातुल की तलाश में दिल्‍ली पुलिस ने कनॉट प्‍लेस के एक होटल में भी दबिश दी गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. हालांकि, पुलिस को रातुल की गाड़ी और ड्राइवर मिल गया है. पुलिस अब ड्राइवर से पूछताछ कर रातुल की जानकारी जुटा रही है. अगर ईडी के अधिकारी सर्तक रहते, तो रातुल हिरासत में होता. रातुल पुरी के भाग जाने से ईडी अधिकारियों की इस लापरवाही से कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं, जिनका शायद ही जवाब उसके पास हो.

यहां आपको बता दें कि रातुल पुरी पर आरोप है कि वीआईपी अगस्ता हेलिकॉप्टर केस में उनकी कंपनियों में दुबई से पैसा ट्रांस्फर किया गया था. ईडी जांच कर रही है कि आखिर रातुल की कंपनी में किसके इशारे पर पैसा आया?

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*