नईदिल्ली: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर आज दोपहर 12 बजे से Redmi K सीरीज स्मार्टफोन की सेल लगने जा रही है. शाओमी से अलग होने के बाद रेडमी अब एक इंडिपेंडेंट ब्रांड है और यह भारत में तेजी से विस्तार कर रही है. K सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro को लॉन्च किया गया था. Redmi K20 की शुरुआती कीमत 21999 रुपये है. इसके दो वेरिएंट को लॉन्च किया गया है. वहीं, Redmi K20 Pro की शुरुआती कीमत 27999 रुपये है. इसके भी दो वेरिएंट को लॉन्च किया गया था. ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 1000 रुपये का फ्लैट ऑफ मिलेगा. यह सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर भी लगेगी.
Redmi K20 के 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 21999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 23999 रुपये है. वहीं, Redmi K20 Pro के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 27999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 30999 रुपये है. Redmi K20 का डिस्प्ले 6.39 इंच है. 48MP+13MP+8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल है. इसकी बैटरी 4000 mAh की है. इस स्मार्टफोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर लगा हुआ है. सेल में 1000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है.
Redmi K20 Pro का डिस्प्ले 6.39 इंच है. 48MP+13MP+8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल है. बैटरी 4000 mAh की है. क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लगा हुआ है. सेल में 1000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है.
Bureau Report
Leave a Reply