उन्नाव रेप: लोकसभा में बोलीं साध्वी निरंजन, सपा कार्यकर्ता को बचाने के लिए BJP को फंसाने की हो रही साजिश

उन्नाव रेप: लोकसभा में बोलीं साध्वी निरंजन, सपा कार्यकर्ता को बचाने के लिए BJP को फंसाने की हो रही साजिशनईदिल्ली: उन्नाव रेप केस (Unnao Rape case) का मामला मंगलवार को लोकसभा तक पहुंच गया. इस मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा हो गया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि पीड़िता की कार को जिस ट्रक से टक्कर लगी वह समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता की है. बीजेपी ने कहा कि सपा रेप जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति कर रही है, जो किसी भी सूरत में सही नहीं माना जाएगा. 

लोक सभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने उन्नाव मामले पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बयान देने की मांग कर रहे हैं. बीजेपी के नेता प्रलाह्द जोशी ने कहा कि इस मामले को राजनीतिक रूप दिया जा रहा है. 

बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता की कार की जिस ट्रक से टक्कर हुई है वह समाजवादी पार्टी का है. सपा जानबूझकर इस केस में बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. 

वहीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि ट्रक वाला फतेहपुर का रहने वाला है. साथ ही वह समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता है. उसे बचाने के लिए समाजवादी पार्टी बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*