नईदिल्ली: अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं तो केजरीवाल सरकार ने आपको खास तोहफा दिया है. राजधानी दिल्ली में बिजली की दरों में बड़ा बदलाव किया गया है. दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (DERC) की तरफ से 15 किलोवाट तक के फिक्स्ड चार्ज में कमी की गयी है. 0 से 2 किलोवाट के कनेक्शन वालों को अब फिक्स्ड चार्ज के तौर पर 20 रुपये प्रति किलोवाट देना होगा, यह अभी तक 125 रुपये किलोवाट था. इसी तरह 2 से 5 किलोवाट के कनेक्शन वालों को 50 रुपये प्रति किलोवाट देना होगा, जो अभी तक 140 रुपये किलोवाट था.
एक लिमिट से ज्यादा बिजली यूज की तो बढ़ेगा रेट
इसी तरह 5 से 15 किलोवाट पर फिक्सड चार्ज 175 रुपये प्रति महीना से घटाकर 100 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया गया है. हालांकि, एक लिमिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करने पर रेट में बढ़ोतरी हुई है. हर महीने 1200 यूनिट से ज्यादा खर्च करने वालों के लिए घरेलू बिजली के रेट 7.75 रुपये यूनिट से बढ़ाकर 8 रुपये यूनिट कर दिया गया है.
हर महीने होगी इतनी बचत
इस तरह यदि आपका 1 किलोवाट का लोड है तो 105 रुपये प्रति महीना की बचत होगी. 2 किलोवाट का लोड है तो 210 रुपये प्रति महीना की बचत होगी. 3 किलोवाट पर 270 रुपये की बचत, 4 किलोवाट पर 360 की बचत, 5 किलोवाट पर 450 की बचत, 6 किलोवाट लोड पर 450 की बचत, 7 किलोवाट पर 525 की बचत, 8 किलोवाट पर 600 की बचत, 9 किलोवाट पर 675 की बचत और 10 किलोवाट पर 755 रुपये प्रति महीने की बचत होगी.
मोटे तौर पर हर महीने 1200 यूनिट से कम बिजली इस्तेमाल करने वालो के लिए बिजली का बिल कम आएगा और 1200 यूनिट से ज्यादा बिजली इस्तेमाल करने वालों के लिए बिजली का बिल कुछ ज्यादा आएगा.
Bureau Report