नईदिल्ली: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से धारा 370 और 35ए हटाए जाने का विरोध कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद कश्मीरियों से मिलने के लिए गुरुवार को श्रीनगर रवाना हुए. यहां एयरपोर्ट पर प्रशासन ने ऐहतियातन उन्हें रोक दिया. राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से प्रशासन की तरफ से ऐहतियातन यह कदम उठाया गया.
जानकारी के अनुसार, ग़ुलाम नबी आज़ाद को श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचने पर रोककर हिरासत में लिया गया. यहां से उन्हें वापस दिल्ली भेजा जा रहा है. उन्हें दोपहर 3.30 बजे विस्तारा की फ्लाइट से दिल्ली भेजा जाएगा.
इससे पहले जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल (Ajit Doval) द्वारा शोपियां में आम लोगों से मिलने और उनके साथ बिरयानी खाने से तिलमिलाए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार सुबह विवादित बयान देते हुए कहा था कि ‘पैसे लेकर किसी को भी साथ लिया जा सकता है’. यह कहने के बाद वह श्रीनगर रवाना हो गए थे.
Bureau Report
Leave a Reply