नईदिल्लीः जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने पर सरकार के फैसलों के बारे में देश की जनता को बताएंगे.
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया, ‘‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 के खंड 1 के साथ पठित अनुच्छेद 370 के खंड 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए राष्ट्रपति संसद की सिफारिश पर यह घोषणा करते हैं कि छह अगस्त 2019 से उक्त अनुच्छेद के सभी खंड लागू नहीं होंगे… सिवाय खंड 1 के.’’
शाह ने मंगलवार को इसी विधेयक को लोकसभा में पेश किया. लोकसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 भारी मतों के साथ पारित हो गया था.. विल के पक्ष में 367 वोट डले जबकि विपक्ष में 67 वोट पड़े. दोनों सदनों से बिल पास होने के बाद राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था. बुधवार को राष्ट्रपति ने बिल पर हस्ताक्षर कर दिए.
Bureau Report
Leave a Reply