नईदिल्ली: कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा है कि राज्य से अनुच्छेद 370 के हटने से वहां विकास की नई धारा बहेगी. रोजगार और निवेश बढ़ेगा. साथ ही भारत के इस फैसले के बाद से लगातार बयानबाजी कर रहे पाकिस्तान को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की प्रतिक्रिया से हमें कोई मतलब नहीं होना चाहिए. वहीं, पाक अधिकृत कश्मीर पर उन्होंने कहा कि जो पाक अधिकृत कश्मीर है, उस पर भी हम आगे काम कर रहे हैं. जी न्यूज के साथ विशेष साक्षात्कार में राम माधव ने ये बातें कहीं.
- कश्मीर जो हमारे एडमिनिस्ट्रेशन में है, उस पर कोई भी निर्णय हमारी सरकार लेगी.
- राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में है, 3 महीने में निर्णय आना चाहिए.
- राम मंदिर के निर्माण की घोषणा के बाद भी देश में हर्ष का माहौल होगा.
- जो पाक अधिकृत कश्मीर है, उस पर भी हम आगे काम कर रहे हैं.
- जनधन योजना से 30 करोड़ लोगों को लाभ हुआ.
- सबका विकास हमारा मुद्दा रहा है.
- 7.2 ग्रोथ रेट इस साल रहने की संभावना है.
- सुषमा जी का विलक्षण व्यक्तित्व रहा है. एकदम सकारात्मक, एकदम प्रेम से रहना. उनके जैसे व्यक्तित्व के लोग अब राजनीति में कम शेष हैं. महिला राजनेत्रियों के लिए सुषमा जी एक प्रेरणा हैं. मोदी जी सिर्फ राष्ट्र हित देश के बारे में सोचते हैं.
Bureau Report
Leave a Reply