यौन शोषण के आरोपी वीरेंद्र दीक्षित पर CBI ने घोषित किया 5 लाख का ईनाम, लगाया नोटिस

यौन शोषण के आरोपी वीरेंद्र दीक्षित पर CBI ने घोषित किया 5 लाख का ईनाम, लगाया नोटिसफर्रुखाबादः धर्म के नाम पर यौन शोषण करने वाले तथाकथित बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के फर्रुखाबाद स्थित आश्रम में सीबीआई ने बुधवार को छापा मारा. सीबीआई ने वीरेंद्र देव दीक्षित पर 5 लाख का ईनाम घोषित किया है. जिले में सीबीआई के अधिकारियों ने बीरेंद्र देव के आश्रम पर किया नोटिस चस्पा किया है. कम्पिल आश्रम में नोटिस चस्पा करने के बाद सीबीआई की टीम दिल्ली वापस लौट गई.

 स्वयंभू बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित कई सालों से फरार है. 

वीरेंद्र देव दीक्षित के मामले में सीबीआई ने आईपीसी की धारा 376 (2)(f)(i)(k)(n),506 के तहत चार्जशीट दाखिल की है. फ़रवरी 2018 में हाईकोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. जांच में पता लगा था कि वीरेद्र देव दीक्षित आध्यात्म का आश्रम था, शिकायतकर्ता पीड़िता इस समय नाबालिग थी और उसके साथ अलग अलग आश्रमो में रेप किया गया.

जून 1999 में और जान से मारने की धमकी दी थी. इन आरोपो पर जांच की गई और कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई. इससे पहले एक मारपीट वाले केस में भी बाबा वीरेद्र देव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. वीरेन्द देव दीक्षित के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है और एलओसी भी खोली का चुकी है और इसपर 5 लाख का ईनाम भी सीबीआई ने घोषित किया जा चुका है.

आश्रम से करीब 41 लड़कियों को छुड़ाया गया था
दिल्ली के रोहिणी इलाके में धर्म के नाम पर यौन शोषण करने वाले तथाकथित बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के आश्रम से (23 दिसंबर) को भी पुलिस ने कई लड़कियों को रिहा करवाया था. इससे पहले इस आश्रम से करीब 41 लड़कियों को छुड़ाया गया है. रोहिणी के विजय विहार में खुद को बाबा बताने वाला वीरेंद्र देव दीक्षित आध्यात्मिक विश्वविद्यालय नाम से एक आश्रम चला रहा था.

कई लोगों ने आरोप लगाया था कि बाबा यहां बंधक बना कर रखी गईं कम उम्र लड़कियों को दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न का शिकार बनाता रहा है. हाईकोर्ट की ओर से नियुक्त टीम ने 9 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था जिसके इस दौरान 41 लड़कियों को वहां से मुक्त कराया गया था. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*