नईदिल्ली: प्याज की कीमतें एक बार फिर आम आदमी को रुला रही हैं. पिछले एक महीने के दौरान प्याज की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं. इस दौरान प्याज के भाव में 75 प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. फुटकर कीमतें बढ़कर 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. पिछले पांच दिन में ही कीमतों में 20 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया है. प्याज की कीमतों में तेजी का कारण आवक में कमी बताया जा रहा है. महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में बारिश से फसल में कमी आई है. नमी की वजह से भी फसलों को नुकसान हुआ है.
प्याज कीमतों पर लगेगी लगाम?
प्याज की लगातार बढ़ती कीमत पर उपभोक्ता मंत्रालय ने बैठक की है. सूत्रों का कहना है कि सरकार मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस लगा सकती है. बैठक में जमाखोरी के खिलाफ सख्ती के आदेश दिए गए हैं. साथ ही सफल के स्टोर में प्याज का रिटेल भाव 23.90 रुपये प्रति किलो तय किया गया है. कीमतों पर लगाम लगाने के लिए नैफेड और एनसीसीएफ को प्याज खुले बाजार में बिक्री करने का आदेश दिया गया है. साथ ही बफर स्टॉक को खुले बाजार में बेचने का भी आदेश दिया है. दो महीने में नई फसल आने पर भाव में नरमी आने की उम्मीद है.
बड़ी मंडियों में प्याज के थोक भाव
मंडी———–20 जुलाई—-20 अगस्त—महीनेभर में तेजी
मुंबई———-1250———2200———76%
लासलगांव—-1200———2051———71%
अहमदाबाद—1100———1800———64%
कोलकाता—–1975———2875———46%
बेंगलुरू——–1210———1750———45%
दिल्ली———1063———1459———37%
चेन्नई———1800———2300———28%
Bureau Report
Leave a Reply