प्रियंका चोपड़ा को हटाने की मांग पर यूनीसेफ ने पाकिस्तान को फटकारा, कहा- ‘उन्हें बोलने का हक है’

प्रियंका चोपड़ा को हटाने की मांग पर यूनीसेफ ने पाकिस्तान को फटकारा, कहा- 'उन्हें बोलने का हक है'नईदिल्ली: हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने जब भारतीय सेना के पक्ष में ट्वीट किया तो पाकिस्तान ने उनके खिलाफ कैंपेन शुरू कर दिया था. पाकिस्तान ने यूनीसेफ से मांग करते हुए कहा कि प्रियंका चोपड़ा को यूनिसेफ की गुडविल एम्बिस्डर के पद से हटाया जाए. लेकिन पाकिस्तान की इस मांगको सिरे से खारिज करते हुए यूनीसेफ ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. 

प्रियंका चोपड़ा ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी शिविरों पर भारत के जवाबी हमले के बाद ट्वीट किया था. इसके बाद से ही पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने UN से प्रियंका को पद से हटाने की मांग कर दी थी. लेकिन अब UN पाकिस्तान को जवाब मिल गया है.

हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए की खबर के अनुसार यूनीसेफ महासचिव एंटोनियो गुटेरेसने प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा है, “यूनिसेफ सद्भावना राजदूत (गुडविल एंबिस्डर) जब अपने व्यक्तिगत जीवन और क्षमता में कुछ बोलते हैं, तो वे उन मुद्दों के बारे में बोलने का अधिकार रखते हैं जो उन्हें पसंद हैं या जिनकी वह चिंता करते हैं.” 

उन्होंने कहा, “उनके निजी विचार या कार्य के लिए अनिवार्य रूप से यूनिसेफ के उन लोगों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं,” उन्होंने कहा, “जब वे यूनिसेफ की ओर से बोलते हैं, तो हम उनसे यूनिसेफ के साक्ष्य आधारित निष्पक्ष पदों का पालन करने की उम्मीद करते हैं.” 

बता दें कि पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने इस सप्ताह यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक हेनरिकेटा फॉरे को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को सद्भावना राजदूत के पर से हटाने की मांग करते हुए उन पर भारतीय सशस्त्र बलों के लिए “भाषावाद और समर्थन” का आरोप लगाया था. मजारी ने आरोप लगाया कि प्रियंका चोपड़ा ने “परमाणु युद्ध सहित युद्ध के लिए समर्थन” दिखाया.’ 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*