नईदिल्ली: जेट एयरवेज के फाउंडर और पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल के मुंबई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है. जांच एजेंसी की तरफ से गोयल के मुंबई और दिल्ली स्थित अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. ईडी की इस कार्रवाई से गोयल भी मनी लॉन्ड्रिंग में फंसते नजर आ रहे हैं. ईडी के अधिकारियों का कहना है कि गोयल के ठिकानों की तलाशी फेमा के प्रावधानों के तहत की गई है.
17 अप्रैल से बंद पड़ा है परिचालन
आपको बता दें वित्तीय संकट से लंबे समय तक जूझने के बाद जेट एयरवेज का परिचालन 17 अप्रैल से बंद पड़ा है. सूत्रों का कहना है जुलाई में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की जांच में कंपनी के मुद्रा को इधर-उधर करने का मामला पता चला था. इससे पहले मई के आखिरी सप्ताह में गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल को आव्रजन अधिकारियों ने मुंबई हवाई अड्डे पर विदेश जाने से रोक दिया था.
गोयल और उनकी पत्नी को अधिकारियों ने उस समय रोक लिया था जब वे दोनों लंदन के लिए उड़ान भरने वाले थे. आपको बता दें विमानन कंपनी जेट पर बैंकों का 11 हजार करोड़ रुपये बकाया है. जेट एयरवेज के खिलाफ 650 करोड़ रूपये के टैक्स चोरी और लॉयल्टी मामले में भी जांच चल रही है.
Bureau Report
Leave a Reply