Article 370 पर अफवाह फैलाना पाकिस्तानी राष्ट्रपति को पड़ा महंगा, Twitter ने नोटिस भेजा

Article 370 पर अफवाह फैलाना पाकिस्तानी राष्ट्रपति को पड़ा महंगा, Twitter ने नोटिस भेजानईदिल्ली: पाकिस्तान लगातार आर्टिकल 370 हटाने को लेकर राग अलाप रहा है. लेकिन, उसकी राग सुनने को कोई तैयार नहीं है. यहां तक कि यूनाइटेड नेशन्स ने भी उसकी अपील को अनसुना कर दिया. इतना सबकुछ होने के बावजूद पाकिस्तानी नेता सोशल मीडिया के जरिए लगातार आग उगल रहे हैं. लेकिन, ट्विटर (Twitter)को पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी का अलाप अच्छा नहीं लगा. उनके एक ट्वीट की वजह से ट्विटर ने उन्हें नोटिस भेजा है.

इस नोटिस को लेकर पाकिस्तान के ह्यूमन राइट्स मिनिस्टर शिरिन मजारी ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्विटर कंपनी पर भेदभाव बरतने का आरोप लगा दिया है. साथ ही उन्होंने कंपनी की तरफ से राष्ट्रपति आरिफ को जारी नोटिस का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है.

आरिफ अल्वी ने  24 अगस्त को 1.30 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है. साथ में उन्होंने लिखा कि कश्मीर के यह हालात हैं, इसलिए इस ट्वीट को ज्यादा से ज्यादा रिट्वीट किया जाए. उनके इस ट्वीट को अब तक 9300 बार रिट्वीट किया जा चुका है. साथ ही 16.9 हजार लाइक्स और 1600 के करीब कमेंट मिल चुके हैं.

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*