नईदिल्ली: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत से शुरुआत की है. उसने रविवार को खेले गए पहले टी20 मैच में श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हराया. न्यूजीलैंड की जीत के हीरो उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज रोस टेलर (Ross Taylor) और कॉलिन डि ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) रहे. रॉस टेलर (48) को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. दोनों देशों के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच मंगलवार को खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकल में खेला गया. मेजबान श्रीलंका ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 174 रन बनाए. उसकी ओर से कुसल मेंडिस ने 53 गेंदों पर 79 रन की बेहतरीन पारी खेली. निरोशन डिकवेला ने 25 गेंदों पर 33 रन बनाए. दासुन शनाका 17 और इसुरु उदाना 15 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड की ओर से उसके कप्तान टिम साउदी ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवर के स्पेल में महज 20 रन दिए और दो विकेट झटक लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत खराब रही. उसने शुरुआती तीन विकेट जल्दी-जल्दी गंवाए. एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 39 रन हो गया था. कॉलिन डि ग्रैंडहोम और रॉस टेलर ने यहां से पारी संभाली और स्कोर 118 तक पहुंचा दिया. इस स्कोर पर ग्रैंडहोम 44 रन बनाकर आउट हो गए. टेलर फिर भी डटे रहे.
रॉस टेलर ने ग्रैंडहोम के आउट होने के बाद ऑलराउंडर डेरिल मिचेल के साथ मोर्चा संभाला. इन दोनों ने 17वें ओवर में स्कोर 144 तक पहुंचा दिया. इस स्कोर पर टेलर आउट हुए. उन्होंने आउट होने से पहले 29 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली. टेलर के आउट होने के बाद डेरिल मिचेल (25) और मिचेल सैंटनर (14) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. डेरिल मिचेल ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजयी रन बनाया.
श्रीलंका की ओर से सीनियर गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवर के स्पेल में महज 23 रन देकर दो विकेट झटके. श्रीलंका का कोई और गेंदबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर लगाम नहीं कर सका. इस तरह कुसल मेंडिस और लसिथ मलिंगा के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद श्रीलंका को हार झेलनी पड़ी.
Bureau Report
Leave a Reply