अब CISF नहीं UP पुलिस खुद संभालेगी अपने सभी हवाईअड्डों की सुरक्षा, ये है वजह

अब CISF नहीं UP पुलिस खुद संभालेगी अपने सभी हवाईअड्डों की सुरक्षा, ये है वजहलखनऊ: उत्तर प्रदेश के एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था जल्द ही यूपी पुलिस संभालेगी. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के 17 एयरपोर्ट की सुरक्षा यूपी पुलिस के हवाले करने की तैयारी हो रही है. कार्ययोजना पर नागरिक उड्डयन के साथ गृह विभाग विचार विर्मश कर रहा है. बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ सुरक्षा व्यवस्था पर होने वाले महंगे खर्च से बचने के लिए ये कार्ययोजना तैयार हो रही है. 

एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के तेजतर्रार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. बताया जा रहा है कि डीजीपी मुख्यालय द्वारा 40 साल से कम उम्र के तेजतर्रार पुलिसकर्मियों की सूची बनाई जा रही है. 

पुलिसकर्मियों को शॉर्टलिस्ट करने की जिम्मेदारी, एडीजी सुरक्षाको सौंपी गई है. शॉर्टलिस्टेड पुलिसकर्मियों को एसपीजी-एनएसजी विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी.

पहले चरण में नए एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था यूपी पुलिस संभालेगी और दूसरे चरण में लखनऊ जैसे पुराने एयरपोर्ट की जिम्मेदारी दी जाएगी. गोरखपुर, इलाहाबाद, फैजाबाद, आगरा, मुरादाबाद, अलीगढ़, गाजियाबाद, वाराणसी एयरपोर्ट पर भी तैनात यूपी पुलिस के जवान तैनात होंगे. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*