हिसार: हरियाणा के पहले हवाई अड्डा, हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं आज से शुरू हो जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर यहां इसका शुभारंभ किया. यहां से पहली फ्लाइट चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरेगी. इसके साथ ही प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए पायलट बनने का सपना भी इसी एयरपोर्ट से साकार होगा. शुभारंभ कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम के साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, सांसद बृजेन्द्र सिंह, मेयर गौतम सरदाना, विधायक कमल गुप्ता भी मौजूद रहे.
एयर शटल सर्विस का आगाज करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार जिला के लिए ग्रामीण और शहरी इलाकों की परियोजनाओं की शुरुआत और शिलान्यास किया.
स्पाइस जेट के अधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि पहले दिन 6 सीटर प्लेन की यहां से रवानगी होगी. उन्होंने हताया कि ये प्लेन हिसार से चंडीगढ़ के लिए जाएगा. नवम्बर के बाद यहां से 18 सीटर से सेवाएं शुरू होंगी. उन्होंने बताया कि 10 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट, 100 स्टूडेंट को ट्रेनिंग देंगे.
शुभारंभ के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा के लिए आज बड़ा दिन है. सीएम ने कहा कि पीएम की सोच है कि हवाई यात्रा करने का सौभाग्य हवाई चप्पल पहनने वाले को भी मिलनी चाहिए. हिसार का एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जो हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी सौगात है.
इस दौरान उन्होंने ट्रेनिंग सेंटर का भी आगाज किया. इसमें 50 प्रतिशत की फीस छूट हरियाणा के लिए होगी. 10 फीसदी हरियाणा के लिए सीटे आरक्षित भी होगी. बेटियों के लिए भी अलग योजना बनाई गई है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली से हिसार रेलवे का फास्ट ट्रैक बनाने की भी उन्होंने बात की.
Bureau Report
Leave a Reply