नईदिल्ली: महानगरी मुंबई (Mumbai) में एकबार फिर लगातार हो रही बारिश मुसीबत बन कर टूटी है. बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. बारिश के कारण मुंबई (Mumbai) की लाइफ लाइन (Mumbai Local) ठप हो गई है. तीनो लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही ठप पड़ी है. बारिश ने वेस्टर्न लाइन की ट्रेनों पर भी लगाम लगा दिया है. जानकारी के मुताबिक, चर्चगेट से अंधेरी के बीच चलने वाली ट्रेन सेवा बंद है. माहिम से पानी भरने के कारण अंधेरी से वसई तक ही ट्रेन चलाई जा रही है. विरार और नालासोपारा की ट्रेनें बंद है.
शांताक्रूज IMD वेदर स्टेशन ने 1 सितंबर से 4 सितंबर के बीच 282.1 mm बारिश रिकॉर्ड की है. आज की बात करें तो सुबह 8.30 बजे से 11.30 बज के बीच 121.4 mm बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने फिलहाल, रेड अलर्ट घोषित किया है. मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर महीने में जितनी बारिश होती है, उससे ज्यादा बारिश तो पिछले चार दिनों में हो गई है.
मुंबई (Mumbai) लोकल की तरफ से पैसेंजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हेल्प डेस्क नंबर जारी किया गया है.
MMCT- 45526,23087299
Bandra T– 022-67647594
Dadar- 022-67640784
Andhei- 022-67630053, 022-26832174
Borivali- 022-67634146
Vasai- 022-67638062
Palghar- 02525 254929
Dahanu 022-67649510
Vapi- 02602462341
Virar- 022-62639014
Bureau Report