जौहर यूनिवर्सिटी केस: आजम खान की बेगम समेत 4 लोगों के खिलाफ पुलिस ने जारी किया नोटिस

जौहर यूनिवर्सिटी केस: आजम खान की बेगम समेत 4 लोगों के खिलाफ पुलिस ने जारी किया नोटिसरामपुर: मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी (Mohammad Ali Jauhar University) की जमीनी विवाद को लेकर रामपुर पुलिस ने सांसद आजम खान (Aazam Khan) की पत्नी और राज्यसभा सदस्य डॉ. तजीन फात्मा (Dr. Tazeen Fatma) और विधायक नसीर खान समेत चार लोगों को नोटिस जारी किया है. 

बेगम हैं ट्रस्ट की सदस्य
यह सभी मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के सदस्य हैं और यह ट्रस्ट ही जौहर यूनिवर्सिटी को चलाती है. जौहर यूनिवर्सिटी जमीन विवाद पर आजम खान के खिलाफ 30 मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं. प्रशासन उन्हें भूमाफिया भी घोषित कर चुका है.

जौहर ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष आजम की बहन
जानकारी के मुताबिक, जमीन संबंधी सभी मुकदमों की विवेचना के लिए टीम बनाई है, जो साक्ष्य जुटाने में लगी है. इस टीम ने इससे पहले आजम खान की बहन निकहत अफलाक को भी थाने ले जाकर पूछताछ की थी. वह जौहर ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष हैं.

पुलिस करेगी पूछताछ
अब सपा सांसद आजम खान की पत्नी तजीन फात्मा, विधायक नसीर खान, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम और निकहत अफलाक को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर बयान देने को कहा गया है. इन लोगों से यूनिवर्सिटी की जमीनों और किसानों को किए गए भुगतान के संबंध में पूछताछ की जाएगी.

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*