छत्तीसगढ़ः उपचुनाव से पहले दंतेवाड़ा में मुठभेड़, मारे गए 5-5 लाख के दो ईनामी नक्सली

छत्तीसगढ़ः उपचुनाव से पहले दंतेवाड़ा में मुठभेड़, मारे गए 5-5 लाख के दो ईनामी नक्सलीरायपुरः उपचुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने दंतेवाड़ा के किरंदुल इलाके में 5-5 लाख के दो नक्सलियों (Naxali) को मार गिराया है. सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ किरंदुल के कुटेरम जंगल में हुई, जहां सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले सुरक्षाबल के जवानों ने दो ईनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया है.

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने मुठभेड़ की पुष्टी करते हुए बताया कि, पांच-पांच लाख के दो नक्सली मारे गए हैं. हालांकि, इससे पहले उन्होंने एक-एक लाख के नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की थी, लेकिन जानकारी मिलने के बाद बताया कि मुठभेड़ में मारे गए दोनों नक्सलियों पर पांच-पांच लाख का ईनाम घोषित था. मारे गए नक्सलियों में मलंगीर कमेटी का सदस्य लच्छू मंडावी और उसका साथी गुमियापाल का जनमेलिसिया कमांडर पोडिया शामिल है.

मुठभेड़ के बाद शुरू हुए सर्च ऑपरेशन में दोनों नक्सलियों के शवों के पास से देशी पिस्टल और 12 बोर की बंदूक बरामद की गई है. किरंदुल पुलिस और डीआरजी को ज्वाइंट ऑपरेशन में यह बड़ी सफलता मिली है. पुलिस को कुछ दिनों पहले ही जानकारी मिली थी कि बड़ी संख्या में नक्सली कुटेरम के जंगल में मौजूद हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं. जिसके बाद ऑपरेशन पर निकली टीम को देख नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों पर हमला कर दिया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबल ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया.

Bureau Report
 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*