दिल्‍ली: जर, जोरू और जमीन की वो कहानी, जिसमें हुए कई मर्डर, अब एक कातिल गिरफ्तार

दिल्‍ली: जर, जोरू और जमीन की वो कहानी, जिसमें हुए कई मर्डर, अब एक कातिल गिरफ्तारनईदिल्‍ली: दिल्‍ली पुलिस (Delhi police) की स्‍पेशल सेल ने जर, जोरू और जमीन के मामले में हत्‍यारे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. स्‍पेशल सेल ने बड़े और वांछित अपराधी जगदीप देसवाल उर्फ शिखंडी को द्वारका सेक्‍टर 6 से गिरफ्तार किया है. जगदीप देसवाल के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम था.

पुलिस के मुताबिक जगदीप उर्फ शिखंडी ने दिसंबर 2018 में दिल्‍ली के द्वारका में कमलेश नामक महिला का मर्डर किया था. जगदीप ने कमलेश को 6 गोलियां मारकर उसे मौत के घाट उतारा था. वह उत्‍तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र और नेपाल में दिसंबर 2018 से बारी-बारी से रहकर बदमाश और उसके भाई के हत्‍यारे मोनू ईशापुर को मारने की साजिश रच रहा था. मोनू ने शिखंडी के भाई संदीप उर्फ मेंटल की हत्‍या जमीन विवाद में की थी.

 
Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*