मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में चालान काटने के बजाए लोगों से हेलमेट खरीदवाने को लेकर चर्चा में आए छतौनी एसएचओ मुकेश चंद्र ने अब एक और नई पहल की है. इस बार थानाध्यक्ष ने इलाके के ऑटो चालकों को सोशल पुलिस बनाकर न सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा का प्रबंध किया है, बल्कि इलाके में अपराध की रोकथाम में रात-दिन सड़कों पर रहने वाले ऑटो चालकों को पुलिस का मददगार भी बनाया है.
खास कोड से ऑटो की पहचान
छतौनी थाना के ऑटो स्टैण्ड से गुजरने वाली प्रत्येक ऑटो पर एक कोड लिखा गया है. थाने में ऑटो चालकों के सभी कागजात जमा कर उनके ऑटो और वर्दी पर C-1 से लेकर C-150 तक कोड अंकित किया गया है. इससे अपराध या दुर्घटना की स्थिति में ऑटो चालक की आसानी से पहचान हो सकेगी. थानाध्यक्ष मुकेश की इस अनोखी पहल से इलाके के ऑटो चालक भी गदगद हैं. ऑटो चालक संघ ने भी पुरजोर समर्थन के साथ इस पहल का स्वागत किया है.
Bureau Report
Leave a Reply