नईदिल्ली: अगर आपकी ई-मेल पर भी आयकर विभाग के नाम से कोई ई-मेल बार-बार आ रहा है, तो ऐसे किसी भी मेल को खोलने से पहले आपको 10 बार सोचने की जरूरत है. पिछले दिनों हमने आपको बताया था कि कुछ आयकरदाताओं के मोबाइल नंबर पर रिफंड क्लेम करने के लिए मैसेज आ रहे हैं. लेकिन इन मैसेज के जरिये यूजर को फिशिंग लिंक भेजे जा रहे हैं. अब आपको बता दें कि आयकर विभाग के नाम पर एक फिशिंग (फर्जी) ई-मेल इस समय भारतीय साइबर स्पेस में घूम रहा है.
लोगों के पर्सनल अकाउंट को बना रहे निशाना
इस ई-मेल में दिए गए लिंक पर यदि आप क्लिक करते हैं तो आपका कंप्यूटर, मोबाइल या लैपटॉप सूचनाएं चुराने वाले एक वायरस का शिकार हो जाएगा. यह चेतावनी केंद्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी की तरफ से जारी की गई है. भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) ने कहा है कि 12 सितंबर से एक फिशिंग और मेलवेयर अभियान भारतीय साइबर स्पेस में एक्टिव है, जो इंडियन फाइनेंस एजेंसीज और लोगों के पर्सनल अकाउंट को निशाना बना रहा है.
जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा अभियान
आयकर विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि साइबर अपराधियों की तरफ से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नाम से फेक लिंक भेजना आम बात है. आमतौर पर लोग अपना टैक्स रिटर्न, रिफंड और विभाग से जुड़ी अन्य कार्रवाइयों को लेकर बेहद संजीदा रहते हैं. ऐसे में लिंक पर बिना सोचे क्लिक कर देते हैं, और यह क्लिक उनके लिए कई बार भारी पड़ जाता है. उन्होंने बताया कि विभाग ऐसे फर्जीवाडों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चला रहा है.
आपका गोपनीय ब्योरा करते हैं चोरी
फिशिंग साइबर क्राइम की ही एक कैटेगरी है. इसके अंतर्गत हैकर किसी व्यक्ति के बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के ब्योरे और पासवर्ड जैसी गोपनीय जानकारियों को चोरी कर लेता है. मेलवेयर एक प्रकार का ई-वायरस होता है, जो कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल के सुरक्षा तंत्र का संक्रमित कर उसमें हैंकिंग करने का रास्ता देता है.
ऐसे टैक्स मैसेज भी भेज रहे हैकर
एक यूजर के पास आए टैक्स मैसेज में लिखा था ‘Important Alert! Dear xxxxxxxx, the lncometax_Department requires you to click the link below to submit a formal request for the payment of your unclaimed and overdue tax-refund of xx,xxx INR. http://151.80.90.62/ITRefund.”
इन दो एक्सटेंशन वाले मेल से बचें
सीईआरटी-इन ने मेलवेयर ई-मेल के दो ताजा संस्करणों की पहचान बताई है. इनमें से एक में डॉट आईएमजी (.img) एक्सटेंशन वाली फाइल का अटैचमेंट ई-मेल में भेजा जा रहा है, जबकि दूसरे में आयकर विभाग के फर्जी डोमेन incometaxindia.info वाले लिंक पर क्लिक के जरिये खुलने वाले शेयर पेज ‘डॉट पीआईएफ (.pif)’ एक्सटेंशन वाली फाइल को डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है. हालांकि इस डोमेन को निष्क्रिय कर दिया गया है.
इन सब्जेक्ट लाइन वाले ई-मेल से रहें सावधान
1. इम्पॉर्टेंट : इनकम टैकस आउटस्टैंडिंग स्टेटमेंट्स एवाई 2017-18
2. इम्पॉर्टेंट : टैक्स स्टेटमेंट एक्सएमएल पैन एक्सएक्सएक्स895 एक्स.पीआईएफ
3. इम्पॉर्टेंट : इनकम टैक्स स्टेटमेंट एक्सएमएल.आईएमजी
Bureau Report
Leave a Reply