मुक्तसर जेल बनी पंजाब की पहली जेल जिसमें 19 कैदियों ने की आंखें दान

मुक्तसर जेल बनी पंजाब की पहली जेल जिसमें 19 कैदियों ने की आंखें दानमुख्तसरः पंजाब कि जेलो के बारे में आप अक्सर ऐसी खबरें पढ़ते ओर सुनाते होंगे जैसे जेल में सब कुछ गलत हो रहा है लेकिन ऐसी भी एक जेल है पंजाब में जिसमें सजा भुगत रहे कैदियो में भी इंसानियत जागी ओर उन्होंने एक नई मिसाल पेश की. पंजाब की मुख्तसर जेल में आंखों की डॉक्टर ने किया कैदियों को इतना प्रभावित किया कि एक ही दिन में 19 कैदियों ने अपनी आंखें दान कर दी.

इन कैदियों ने सिर्फ आंखें दान ही नहीं की, बल्कि इन्हें अपने किए पर पश्चाताप भी हुआ है. 

अब इनका कहना है कि जिंदगी में बहुत गलतियां की है लेकिन यहां आकर पता चला एक कायदे और कानून में रहना कितना बढ़िया है. परिवार आपसे उम्मीद करता है लेकिन गलत काम के कारण आप अपने परिवार समाज और सबके लिए अभिशाप बनते हो. इसलिए छोड़ दो गलत काम, नशा, जुर्म.

पहली बार कैदियों ने जेल प्रशासन और महिला डॉक्टर की जमकर तारीफ और कहा कि अब जुर्म नहीं करेंगे. अब नशे और जुर्म से तौबा कर अब परिवार को देखेंगे.

Bureau Report

 
 
 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*