चंडीगढ़ : हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2019 से पहले प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में साफ कर दिया कि जल्द ही टिकटों का ऐलान कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार नए और पुराने चेहरों में से किसी को भी मौका दिया जा सकता है. और एक परिवार से किसी एक को ही टिकट दी जाएगी, चाहे कोई भी हो.
उन्होंने कहा कि हरियाणा में काफी सिख भाईचारा है. राज्य में अकाली दल से भाजपा के गठबंधन के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में हुए जाट दंगों में क्या हुआ, कांग्रेस ने सब देखा. जाट, नॉन-जाट का मुद्दा वो लोग उठा रहे हैं, जो बांटने की राजनीति करते है. उन्होंने कहा कि राजय में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी), इनेलो कोई जनाधार नहींं है.
Bureau Report
Leave a Reply