जलपाईगुड़ी: कॉलेज और विश्वविद्यालय में तो अपने छात्रसंघ के बारे सुना और देखा होगा, लेकिन कभी आपने किसी स्कूल में छात्र विंग के बारे में सुना है? जी हां, खबर यही है कि अब पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के एक स्कूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) अपनी एक शाखा खोलने जा रही है. सिर्फ इतना ही नहीं, यह एनआरसी को लेकर घर-घर जाकर प्रचार में उतरेगी. जलपाईगुड़ी जिला सम्मलेन के बाद यह जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रिय सचिव भूपेंद्र नाग ने दी.
भूपेंद्र नाग ने इस दौरान बताया कि बीते 10 साल में पश्चिम बंगाल के विभिन्न कॉलेज और यूनिवर्सिटी में हमारे संगठन में भारी बढ़ोतरी हुई है और अब हम स्कूलों में भी शाखाएं खोलेंगे. जादवपुर हंगामे पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठकर यह लोग लोकतंत्र की हत्या और फ्रीडम ऑफ स्पीच का हवाला देते हैं लेकिन जादवपुर में उलटी बात करते हैं. पश्चिम बंगाल के कॉलेजों में चुनाव नहीं हो रहे अगर ऐसा हुआ तो ज्यादातर कॉलेजों में हम ही जीतेंगे.
प्रदेश के एबीवीपी के सप्तर्षि सरकार ने बताया NRC को लेकर राज्य सरकार झूठा प्रचार कर रही है. आतंक फैला रही है और इसको लेकर हम लोग जल्द ही गांव-गांव जाकर प्रचार करेंगे.
Bureau Report
Leave a Reply