न्यूयॉर्क: अमेरिका (US) में रह रहा भारतीय समुदाय पीएम नरेंद्र मोदी का न्यूयॉर्क में स्वागत करने के लिए बेताब है. बता दें शुक्रवार शाम पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भाषण देंगे. लेकिन इससे पहले UN मुख्यालय के बाहर पीएम मोदी का भव्य स्वागत होगा.
भारतीय समुदाय UN मुख्यालय के बाहर ‘PM वेलकम रैली’ का आयोजन करेगा. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर एक खास जगह पर यह रैली आयोजित करने की इजाजत दी गई है. बता दें अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में रह रहे भारतीय पीएम मोदी के स्वागत के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे हैं. करीब दस से 12 हजार के करीब लोगों के जुटने की उम्मीद है. कार्यक्रम में इस्कॉन के लोग आएंगे, भजन कीर्तन होगा.
जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार शाम करीब 7.50 बजे सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014 और वर्ष 2015 में भी UNGA को संबोधित किया था. ये उनका संयुक्त राष्ट्र महासभा में तीसरा भाषण होगा. दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद पीएम मोदी का ये UNGA में पहला भाषण है.
Bureau Report
Leave a Reply