नईदिल्ली: फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में बाजार में कंपनियां अलग-अलग ऑफर दे रही हैं. बिक्री में गिरावट से जूझ रही ऑटो इंडस्ट्री इस फेस्टिव सीजन पर बिक्री में तेजी लाने के लिए अलग-अलग ऑफर की शुरुआत कर रही हैं. पिछले दिनों सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने तमाम मॉडल्स के रेट में कटौती का ऐलान किया था. अब कंपनी की तरफ से पसंदीदा एसयूवी विटारा ब्रिजा पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया गया है. विटारा ब्रिजा पर दिए जा रहे ऑफर के अनुसार गाड़ी खरीदने पर 1 लाख रुपये तक की बचत होना तय है.
क्या हैं ऑफर
मारुति सुजुकी ने Vitara Brezza (D) मॉडल पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. कैश डिस्काउंट के साथ कंपनी इस गाड़ी पर 5 साल की वारंटी ऑफर कर रही है. इसके अलावा कंपनी ने इस एसयूवी की खरीद पर एक्सचेंज 20 हजार रुपये की अलग से छूट का ऐलान किया है. इस तरह कंपनी पर कुल 1,01,200 रुपये तक की छूट दे रही है.
Vitara Brezza की कीमत
विटारा ब्रेजा की कीमत 7.67 लाख रुपये से शुरू होकर 10.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है. इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमतों की बात करें तो विटारा ब्रेजा वीडीआई की कीमत 9.31 लाख (ऑन रोड), विटारा ब्रेजा जेडडीआई प्लस की कीमत 11.24 लाख (ऑन रोड), विटारा ब्रेज़ा जेडडीआई प्लस AMT ड्यूल टोन की कीमत 12.55 लाख रुपये है.
पेट्रोल मॉडल अगले साल होगा लॉन्च
मारुति सुजुकी Vitara Brezza का पेट्रोल मॉडल अगले साल फरवरी में लॉन्च किया जाएगा. मारुति ब्रेजा के पेट्रोल वर्जन में K15B 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगाया गया है. यह इंजन 105hp का पावर और 138Nm टॉर्क जनरेट करता है.
Leave a Reply